लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यलय में पदाधिकारियों संघ की बैठक की गई. इसी क्रम में धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों संग एक बैठक की गई. जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी, अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता के साथ अंचल एवं प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल के तैयारियों के संबंध में सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत 7 अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है जहां विशेष दलबल मौजूद रहेंगे. साथ ही दो स्ट्रांग रूम बनाने की भी बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: हाल झारखंड का, ट्रांसफर-पोस्टिंग से नाराज कांग्रेस के मंत्री, सीएम से की चर्चा!

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने तेज किया नक्सल विरोधी अभियान, ध्वस्त किया गया नक्सलियों का अस्थायी कैंप