सुरक्षाबलों ने तेज किया नक्सल विरोधी अभियान, ध्वस्त किया गया नक्सलियों का अस्थायी कैंप

चाईबासा: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया. गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के जिम्की और ईकीर के बीच जंगली,पहाड़ी क्षेत्र में एक पुराने अस्थायी नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया गया. इस कैंप में 95 लोगों की रूकने की व्यवस्था थी. जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया. साथ ही नक्सली कैंप से विस्फोटक समेत दैनिक उपयोग में आने वाले सामग्री को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: 14 दिनों के लिए बढ़ी हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत, 21 मार्च तक जेल में रहेंगे

ये भी पढ़ें: नियुक्ति पत्र वितरण के बाद बोले सीएम, चार महीने में 30 हजार नियुक्तियां निकाली जाएंगी

ये भी पढ़ें: UP PCS (प्री) एग्जाम स्थगित, 17 मार्च को होना था पेपर

ये भी पढ़ें: शर्मनाक: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने अधेड़ समेत 9 को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: 65 लाख की लागत से बनेगी पीसीसी पथ व गार्डवाल, विधायक अनूप सिंह ने किया शिलान्यास

ये भी पढ़ें: रंगदारी मामले में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो समेत चार को अदालत ने किया बरी