भ्रष्टाचार और अराजकता राज्य सरकार की उपलब्धि : सुदेश महतो
रांची : सरकार ने राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को भी चौपट कर दिया है. राज्य में फैला भ्रष्टाचार और अराजकता इनकी उपलब्धि है. इनके द्वारा बनाई गई योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं. युवा जो इस राज्य के भाग्यविधाता हैं उन्हें सरकार की गलत नीति और नीयत के चलते अपना भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है.
उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने उनके रांची स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान कही. मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव अजय सिंह के नेतृत्व में टीएमसी प्रदेश उपाध्यक्ष जोवा रानी पाल समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य के हर जिला, प्रखंड, हर वर्ग, समुदाय से जुड़े लोग आजसू पार्टी में शामिल हो रहे हैं. यह आजसू के प्रति राज्यवासियों के बढ़ते विश्वास और उम्मीद का प्रतीक है. हम सभी को मिलकर राज्यवासियों की उम्मीदों को खरा उतरना है और राज्य में आवश्यक राजनीतिक बदलाव के लिए मार्ग को प्रशस्त करना है.
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि आप सभी के राजनीतिक और सामाजिक अनुभव को मंच देगी आजसू पार्टी. इस मंच से आप जनता की सेवा और उनकी सशक्त आवाज बनने का काम करें.
पार्टी में शामिल हुई टीएमसी की प्रदेश उपाध्यक्ष जोवा रानी पाल ने कहा कि आज झारखंड की जनता के उत्थान के लिए कुशल नेतृत्व की आवश्यकता है. राज्य को यह नेतृत्व आजसू पार्टी और सुदेश महतो ही दे सकते हैं. राज्य के विकास को लेकर जो सुदेश जी का विजन है उससे प्रभावित होकर आजसू में शामिल हो रही हूं. पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरा करूँगी.
इन्होंने ली सदस्यता :
सुमित डे, संजीव वर्मा, विक्रम शर्मा, अनंत पाल, राजेश मंडल, जयदेव मंडल, मिथुन मंडल समेत अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान जामताड़ा जिला अध्यक्ष राजेश महतो, दुमका जिला अध्यक्ष सुजीत मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित रहें.