New Delhi : दिल्ली पुलिस ने सोमवार को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के कार्यालय की ओर मार्च कर रहे इंडिया ब्लॉक के नेताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए नेताओं में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष और शिवसेना के संजय राउत शामिल थे।
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला था। यह मार्च बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में और पिछले लोकसभा चुनावों में कथित “वोट चोरी” के आरोपों को लेकर आयोजित किया गया था।
मार्च के दौरान, दिल्ली पुलिस ने विपक्षी सांसदों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए। इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर से कूदते देखा गया। पुलिस ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश करने वाले कई लोगों को भी हिरासत में लिया।
हिरासत में लिए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग बोल नहीं सकता, और यही सच्चाई है। यह विरोध मार्च राजनीतिक नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की लड़ाई है। हम एक साफ़-सुथरी मतदाता सूची की मांग करते हैं।”
Also Read : एशिया कप 2025 से पहले हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर बड़ा अपडेट