Johar Live Desk : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को एक आतंकी साजिश के मामले में 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बिहार (8 ठिकाने), कर्नाटक (1), महाराष्ट्र (1), तमिलनाडु (1), उत्तर प्रदेश (2) और जम्मू-कश्मीर (9) में की गई। सबसे ज्यादा छापे जम्मू-कश्मीर में पड़े, इसके बाद बिहार में 8 ठिकानों पर कार्रवाई हुई।
खुफिया जानकारी पर अभियान
NIA की अलग-अलग टीमों ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर राज्य पुलिस के साथ मिलकर यह तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्र-विरोधी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों के घरों और परिसरों पर छापेमारी की गई। इस साल की शुरुआत में दर्ज इस मामले (RC-1/2025/NIA/CHE) को राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपा था।
आतंकी नेटवर्क पर शक
जांचकर्ताओं का मानना है कि यह नेटवर्क देश में अशांति फैलाने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश में शामिल है। हाल के महीनों में NIA ने आतंकी फंडिंग, भर्ती और स्लीपर सेल के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। पहले भी ऐसे अभियानों में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे और ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीकों से युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे थे।
छापेमारी का उद्देश्य
NIA का मकसद आतंकी फंडिंग, भर्ती और सीमा पार के हैंडलर्स के साथ साजिश के सबूत जुटाना है। यह कार्रवाई केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और सुरक्षा एजेंसियों को मजबूत करने के निर्देशों के तहत की गई है।
जांच जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जैसे जिलों में तलाशी जारी है। इस अभियान से और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
Also Read : राजीव प्रताप रूडी ने सांसद निशिकांत दुबे को बोला- अहंकारी, मैं उनकी “सरकार” का हिस्सा नहीं हूं