42 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, ‘रांची के राजकुमार’ ने बदल दिया भारतीय क्रिकेट का नसीब

Ms_Dhoni_Cri

महेंद्र सिंह धोनी आज 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था। धोनी भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी टीम ने इंडिया ने पहली आईसीसी ट्रॉफी 2007 (टी20 वर्ल्ड कप 2007) में जीती थी। मौजूदा वक़्त में धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए दिखाई दिए देते हैं।

धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में जो कुछ हासिल किया है, उसका सपना सभी देखते हैं, लेकिन किसी का सपना इस कदर नहीं पूरा हुआ, जैसे धोनी ने किया। वह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। रांची से निकलकर दुनिया पर छा जाने वाले धोनी का नेटवर्थ 1000 करोड़ से ज्यादा है। आईपीएल के पहले सीजन में सबसे खिलाड़ी बनने वाले धोनी को अभी चेन्नई सुपरकिंग्स से 12 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं। इसके अलावा इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने विभिन्न व्यवसायों में निवेश करके अपनी संपत्ति बढ़ाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी का नेटवर्थ 1070 करोड़ रुपये है।

धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के ज़रिए की थी। अब वे सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। आईपीएल 2023 में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के विजयी बनाया था। चेन्नई आईपीएल में 5वीं बार चैंपियन बनी थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स, जिन्हें अभी तक कोई नहीं तोड़ सका और धोनी उसमें नंबर वन हैं।

टेस्ट में सबसे ज़्यादा 60 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान।
वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया।
वनडे में सबसे ज़्यादा 200 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान।
वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा 3 स्टंपिंग।
वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी 183* रनों की पारी।
टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज़्यादा 5 बल्लेबाज़ों को आउट किया।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 72 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान।
टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज़्यादा 34 स्टंपिंग।
अंतर्राष्ट्रीय करियर में बतौर कप्तान 332 सबसे ज़्यादा मैच।
अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज़्यादा 195 स्टंपिंग।

बतौर कप्तान ऐसे हैं आंकड़े

धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान 60 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 27 में जीत दर्ज की और 18 गंवाए। इसके अलावा वनडे में धोनी ने टीम इंडिया के लिए 200 मैचों की कप्तानी की, जिसमे भारतीय टीम ने 110 मैच जीते और 74 गंवाए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में धोनी टीम इंडिया के लिए 72 मैचों में बतौर कप्तान खेले, जिसमें टीम 42 मैचों में विजयी रही और टीम ने 28 मैच गंवाए।

ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर

धोनी ने 2004 से लेकर 2019 तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट की 144 पारियों में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन जोड़े। वहीं टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने 37.60 की औसत और 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए। धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 16 शतक और 108 अर्धशतक जड़े।