14 को निकलेगी महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा, 15 को जयंती महोत्सव

रांची : अग्रवाल सभा के तत्वावधान में 14 अक्टूबर को शोभायात्रा एवं 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के संयोजक सज्जन पाड़िया एवं अग्रवाल सभा के प्रवक्ता प्रवक्ता संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से कहा है कि अग्रवाल सभा के तत्वाधान में अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 47वां वार्षिकोत्सव के अंतर्गत 14 अक्टूबर को दिन के 3 बजे महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. शोभा यात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर रांची के नगर भ्रमण कर पुनः अग्रसेन भवन पहुंचेगी. अग्रसेन जयंती महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के महालेखाकार राजकुमार अग्रवाल होंगे. मुख्य वक्ता के तौर पर उद्योगपति सह समाजसेवी पुनीत कुमार पोद्दार हिस्सा लेंगे.

‌शोभा यात्रा का संचालन अग्रवाल युवा सभा करेगा. 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती के दिन प्रातः 6:30 बजे अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा में पुष्पांजलि, माल्यार्पण, आरती प्रसाद एवं प्रभात फेरी का कार्यक्रम होगा. सुबह 10:30 बजे अग्रसेन भवन में हवन, कुलदेवी का पूजन एवं प्रसाद वितरण तथा दिन के 3 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन में वार्षिकोत्सव, जयंती समारोह सभा, प्रतिभा प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, तथा संध्या 7 बजे से प्रसाद एवं सहभोज का आयोजन किया गया है. अग्रवाल सभा ने सभी से इस पुनीत अवसर पर सभी आयोजनों में सपरिवार उपस्थित होने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: चोरों ने हनुमान मंदिर को बनाया निशाना, उड़ा ले गए चांदी की मूर्ति समेत हजारों का समान