Lohardaga : लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के जिंगी पंचायत के जोंजरो गांव के एक युवक की केरल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव केरल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़ा हुआ है। इस संबंध में सोमवार को केरल पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। मृतक के परिजन युवक का शव लाने के लिए परेशान हैं। बताया जाता है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव निवासी परमेश्वर टोप्पो रोजगार की तलाश में गांव के साथियों के साथ केरल गया हुआ था और वह केरल के कालीकट जिला के बलसिरी थाना क्षेत्र के ऐगेरूल में काम करता था।
रविवार की रात केरल में काम करने वाले कुछ साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने परमेश्वर टोप्पो की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। साथ में रहने वाले ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई इसके बाद बलसिरी स्वास्थ्य केंद्र में प्रमेश्वर को इलाज के लिए ले जाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बलसिरी थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर बताया कि परमेश्वर टोप्पो की हत्या हो गई है और शव स्वास्थ्य केंद्र में पड़ा हुआ है। केेरल पुलिस ने प्रमेश्वर के परिजनों से जोंजरो गांव का निवासी होने का प्रमाण स्थानीय थाना से भेरीफाई कराकर पत्र भेजकर शव ले जाने को कहा है। परमेश्वर के परिजन जिंगी पंचायत के मुखिया दिलिप उरांव के साथ कुड़ू थाना पहुंचे और केरल पुलिस से फोन पर बातचीत की है। इसके बाद शव लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
Also Read : हजारीबाग में सड़कों की बदहाली के विरोध में हल-बैल लेकर सड़क पर उतरे विधायक
