Sahebganj : साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक खुशी का माहौल मातम में बदल गया। छोटा पंचगढ़ के 24 वर्षीय गुलशन रिखियासन उर्फ मुंशी की मौत रिसेप्शन पार्टी में गोली लगने से हो गई। घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है।गुलशन अपने दोस्त राहुल पासवान के रिसेप्शन में शामिल होने बड़ा पंचगढ़ गया था। खाना खाने के बाद वह दोस्तों के साथ डांस कर रहा था। उसी दौरान किसी ने अचानक गोली चला दी। एक गोली गुलशन को लग गई और वह वहीं गिर पड़ा। कुछ ही सेकंड में समारोह का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। गुलशन पेशे से जमीन कारोबारी था।
अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
शादी में मौजूद लोग उसे तुरंत उठाकर साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद गुलशन को मृत घोषित कर दिया। खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए। वहां मातम छा गया।
पुलिस की टीम ने संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने घटना स्थल और अस्पताल दोनों जगह पहुंचकर जांच शुरू की। शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर फायरिंग करने वाले की पहचान की कोशिश हो रही है।

विवाद की भी जांच कर रही पुलिस
स्थानीय लोगों के अनुसार गुलशन जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करता था। इसमें उसके कुछ साथी भी जुड़े हुए थे। बताया गया कि पहले भी उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। ऐसे में पुलिस यह पता लगा रही है कि गोली जान बूझकर मारी गई या फिर हर्ष फायरिंग का मामला है।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
गुलशन की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता का निधन कुछ साल पहले ही हो चुका था। अचानक हुई मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। घर में मातम पसरा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
Also Read : पलामू में सेवा अधिकार सप्ताह की शुरुआत, वित्त मंत्री बोले- टेंडर का नियम बदलेगा

