Ranchi: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाली युवती खुशी तिवारी को उसके पिता बसंत कुमार तिवारी के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, उसकी मां आशा तिवारी को स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल छोड़ दिया गया है। खुशी पर नामकुम और गोंदा सहित कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, खुशी पहले पुरुषों से दोस्ती करती थी और फिर शादी व भरोसे का दिखावा कर उनसे नकद और ऑनलाइन माध्यम से बड़ी रकम ठग लेती थी।
पीड़ित कृष्णा सिंह ने बताया कि खुशी उनके घर में किरायेदार के रूप में रहने आई थी, लेकिन धीरे-धीरे उसने उन्हें और उनकी विकलांग मां को घर से ही बाहर कर दिया। कृष्णा ने इसकी शिकायत गोंदा थाना में दर्ज कराई थी।

एक अन्य पीड़िता किरण देवी के मुताबिक, खुशी ने उनके पति काशीनाथ नायक को प्रेमजाल में फंसाकर शादी की और फिर 11 लाख रुपये ऑनलाइन तथा 14 लाख रुपये नकद ठग लिए। जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई, तो खुशी ने उल्टा उनके पति पर केस करवा दिया, जिससे वे जेल भी चले गए।
7 अगस्त 2025 को तत्कालीन DGP अनुराग गुप्ता ने खुशी और उसके परिवार को गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया था, जिसके चलते कार्रवाई टल गई थी। लेकिन अब न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद नामकुम थाना पुलिस ने खुशी तिवारी और उसके पिता को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
Also read:कानपुर में दो स्कूटी में भयंकर ब्लास्ट, 10 लोग झुलसे