Patna : बिहार के किशनगंज जिले में रेल विकास का बड़ा काम पूरा हो गया है। अब तक जिले में सिर्फ 7 रेलवे स्टेशन और 37 किलोमीटर रेल ट्रैक था, लेकिन अररिया-गलगलिया रेल ट्रैक परियोजना के तहत 7 नए स्टेशन बन गए हैं और लगभग 62 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है। इसके बाद किशनगंज में कुल 14 स्टेशन और करीब 100 किलोमीटर रेल ट्रैक हो गया है।
नए बने स्टेशन
नए स्टेशन हैं: भोगडाबर, कादोगांव, पौआखाली, तुलसिया, बीबीगंज, टेढ़ागाछ और कलियागंज। इन स्टेशनों के खुलने से सीमावर्ती इलाकों को सीधी रेल सुविधा मिलेगी और लोगों की यात्रा आसान होगी।
भविष्य की योजनाएं
इसके अलावा ठाकुरगंज से चातारहाट तक एक नई रेल लाइन बनाने की योजना भी है। इस योजना के सफल होने पर किशनगंज में और दो-तीन नए स्टेशन बनेंगे, जिससे जिले का कनेक्शन और मजबूत होगा।
यात्रियों को होगी बड़ी राहत
यह रेल नेटवर्क किशनगंज के दूर-दराज और सीमावर्ती इलाकों के लोगों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आएगा। इससे शिक्षा, रोजगार, व्यापार और कृषि क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएँ खुलेंगी।
Also Read : भारत को जल्द मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारियां
Also Read : धनबाद के वासेपुर में बम ब्लास्ट, दो संदिग्ध हिरासत में
Also Read : मामूली विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, चार जख्मी