Patna: भोजपुरी सिनेमा में अपने हिट गानों और फिल्मों के दम पर पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद खेसारी लाल यादव अब राजनीति में भी कदम रख चुके हैं। उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने टिकट दिया है और वे छपरा से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव से पहले ही उनके क्षेत्र में उनके समर्थन की झलक देखने को मिल रही है।
हाल ही में खेसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर युवाओं के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटोज़ में उन्हें गले में माला पहने देखा जा सकता है और उनके पीछे बड़ी संख्या में युवा उनके समर्थन में खड़े हैं। सिंगर खुद भी इस माहौल से उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
खेसारी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “हमनी के भोजपुरिया जवानन से बड़का इंस्पिरेशन केहू ना हो सकेला! ई मेहनत, ई जूनून देख के दिल गदगद हो गइल…फायर है आप सब।”

फैंस भी कमेंट्स में उनका जोरदार समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भईया की ही सरकार आएगी, आपको फुल सपोर्ट मिलेगा,” जबकि दूसरे ने कहा, “आपकी जीत पक्की है खेसारी भईया, छपरा में लालटेन जलाना है और खेसारी भैया को विधानसभा पहुंचना है, तभी तेजस्वी भैया मुख्यमंत्री बन सकते हैं।”
चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी लगातार जनता से मिल रहे हैं। वे देवरिया, टेकनिवास, कचनार, करईछपरा, जिगना और रेपुरा जैसी जगहों पर ग्राउंड लेवल पर प्रचार कर चुके हैं। जहां भी गए हैं, वहां उन्हें जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो खेसारी की नई फिल्म ‘जमानत’ आ रही है। इसका पहला प्रमोशनल सॉन्ग ‘जियो-जियो रे खेसारी’ पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें उनके दबंग अंदाज को दिखाया गया है। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।