Johar Live Desk : तमिलनाडु सरकार ने करूर में हुई भीषण भगदड़ की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रेमनंदन को नया जांच अधिकारी नियुक्त किया है। यह हादसा अभिनेता और टीवीके अध्यक्ष विजय की रैली के दौरान शनिवार शाम हुआ था। अब तक इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जबकि 67 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
लोगों ने कहा कि…
हादसा करूर के वेलुचमिपुरम इलाके में तब हुआ जब हजारों लोग अभिनेता विजय को देखने के लिए जुटे थे। विजय नमक्कल में प्रचार अभियान खत्म कर शाम करीब 7 बजे करूर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विजय के आते ही भारी भीड़ एक साथ आगे बढ़ी, जिससे भगदड़ मच गई। इस अफरा-तफरी में कई लोग कुचल गए और कुछ बेहोश हो गए। दो और लोगों की हाल ही में मौत हुई है, जिनमें एक युवक कविन, जो आईसीयू में भर्ती था और वेलुचमिपुरम निवासी सुकुना शामिल हैं। इसके बाद मृतकों की संख्या 39 से बढ़कर 41 हो गई है।
एएसपी प्रेमनंदन को मिला जांच का जिम्मा
सरकार ने जांच को अधिक स्वतंत्र और तेज बनाने के लिए पहले जांच अधिकारी डीएसपी सेल्वराज की जगह एएसपी प्रेमनंदन को नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को मुआवज़ा दिया जाएगा और घायलों की निगरानी की जा रही है।

विपक्षी नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी की प्रतिक्रिया…
विपक्षी नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) ने सरकार पर आरोप लगाया कि इतनी बड़ी भीड़ का अनुमान पहले से लगाना चाहिए था और सुरक्षा के इंतज़ाम नाकाफी थे। उन्होंने इसे “टाली जा सकने वाली त्रासदी” बताया और सरकार से जिम्मेदारी लेने की मांग की। टीवीके प्रमुख विजय ने इस हादसे को “अपूरणीय क्षति” बताया और मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन मैं आपके दुःख में शामिल हूं।”
यह हादसा आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक रैलियों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। सभी दलों ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल की मांग की है।
Also Read : बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 10 आदर्श परीक्षा केंद्र स्थापित, हाईटेक सुविधाओं से लैस