Johar Live Desk : इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर सोमवार, 22 सितंबर को रिलीज हो गया। हिंदी दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज देते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने इसका हिंदी वर्जन लॉन्च किया। होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए बताया कि यह 12:45 बजे रिलीज हुआ। ट्रेलर की टैगलाइन है, “कुछ कहानियां सिर्फ सुनाई नहीं जातीं, जी जाती हैं।”
ट्रेलर की झलक
लगभग तीन मिनट के इस ट्रेलर में शानदार विजुअल्स और गहरी कहानी का मिश्रण है। यह शिव के पुत्र के उस स्थान पर पहुंचने से शुरू होता है, जहां उसके पिता जंगल में अग्नि के गोले में विलीन हो गए थे। ट्रेलर अच्छाई बनाम बुराई के क्लासिक संघर्ष को दर्शाता है, जहां उत्पीड़कों के खिलाफ लड़ाई, लालच की चेतावनी और प्रकृति-लोककथाओं-ईश्वर के साथ मानवीय रिश्तों को बुना गया है। दर्शकों को लग रहा है कि फिल्म अपनी चर्चाओं पर खरी उतरेगी।
ट्रेलर लॉन्च का सरप्राइज
20 सितंबर को होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि “जब दो सुपरस्टार मिलते हैं, तो कांतारा: चैप्टर 1 का हिंदी ट्रेलर ऋतिक रोशन लॉन्च करेंगे।” पोस्ट में फिल्म पोस्टर पर ऋतिक की झलक दिखाई गई थी। कैप्शन में लिखा, “ज्यादा लेजेंड्स, ज्यादा भाषाएं, कांतारा पूरी दुनिया में दहाड़ेगी।” ट्रेलर अन्य भाषाओं में भी रिलीज हुआ: तेलुगु वर्जन प्रभास, मलयालम वर्जन पृथ्वीराज सुकुमारन और तमिल वर्जन शिवकार्तिकेयन ने लॉन्च किया।
फिल्म में क्या खास?
यह 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जो भूत कोला अनुष्ठान की प्राचीन उत्पत्ति पर आधारित है। ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई, सह-लेखन और निर्देशन भी किया। कहानी उनके किरदार के पिता के जंगल में गायब होने, शक्ति के प्रवेश और बुराई का नाश करने पर केंद्रित है। फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश में रिलीज होगी। यह होम्बले की 3,000 करोड़ रुपये की पांच साल की योजना का हिस्सा है।
रिलीज डेट
‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। 2022 की मूल फिल्म ने 407 करोड़ रुपये कमाए थे, और यह प्रीक्वल उसकी विरासत को आगे बढ़ाएगा। फैंस ट्रेलर देखने के बाद बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
Also Read : ‘मर्दानी 3’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म