JWACT-2023 जापान ने 4-0 से कोरिया को हराया

रांची : झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्राफी 2023 के दूसरे दिन जापान और कोरिया के बीच मैच खेला गया. मैच के दौरान गेस्ट के रूप में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मौजूद थे. इस मैच में जापान ने पहले क्वार्टर से ही दबदबा बनाए रखा. जापान की टीम ने कोरिया के खिलाफ पहला गोल दागा. टीम की कोबायसी एमी ने 7वें मिनट में पहला गोल कर दिया. इसके बाद टीम के खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था.

वहीं कोरिया की टीम डिफेंड करने की पूरी कोशिश कर रही थी. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस बीच जापान की नागाई यूरी ने 15वें मिनट में एक और गोल दागकर जापान को बढ़त दिला दी. पहले क्वार्टर की समाप्ति के बाद जापान 2-0 से आगे रहा. जैसे ही दूसरा क्वार्टर शुरू हुआ तो जापान की टीम ने एक और गोल कर दिया. हाफ टाइम के बाद जापान का स्कोर 3-0 रहा. 49वें मिनट में जापान की ओर से चौथा गोल किया गया. मैच के दौरान जापान को पांच पेनल्टी कार्नर मिले जबकि कोरिया को तीन पेनल्टी कार्नर मिले.

इसे भी पढ़ें: जापान की नागाई हाजुकी ने खेला अपना 200वां अन्तर्राष्ट्रीय मैच, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया सम्मानित