Darbhanga : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान दरभंगा स्थित अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति प्रवेश करने पर बड़ा सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. जिला प्रशासन ने राहुल गांधी समेत 120 लोगों पर दो FIR दर्ज की हैं. आरोप है कि उन्होंने बिना इजाजत छात्रावास में प्रवेश कर भीड़ जुटाई.
घटना के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मांग की है कि राहुल गांधी को न केवल केस का सामना करना चाहिए, बल्कि उन्हें जेल भी भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कोई भगवान नहीं हैं कि कानून तोड़ें और उनके खिलाफ कार्रवाई न हो. यह बिहार है, चाणक्य की धरती, यहां कानून से ऊपर कोई नहीं.”
बता दें कि राहुल गांधी गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर थे, जहां उन्होंने पटना और दरभंगा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. दरभंगा में वे अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे, जहां छात्रों से संवाद किया. कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. विवाद के बीच राहुल गांधी बिना किसी सरकारी अनुमति के अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए और कुछ देर छात्रों से बातचीत कर वहां से निकल गए. इसके बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ भीड़ इकट्ठा करने और अनुमति के बिना परिसर में घुसने को लेकर मामला दर्ज किया.
दिल्ली रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि उन्हें इन मामलों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “उन्हें इन केस से फर्क नहीं पड़ता. उन्हें वह मेडल की तरह देखते हैं. राहुल ने दावा किया कि उनके खिलाफ 30-32 केस पहले से हैं.” फिलहाल इस मामले ने राज्य में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज कर दिया है.
Also Read : पुल के नीचे मिली महिला की ला’श, ह’त्या की आशंका