Patna : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों और संगठन को मजबूत करने के लिए बेहद अहम है।
नड्डा का कार्यक्रम
जेपी नड्डा सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर रविन्द्र भवन में ‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’ में हिस्सा लेंगे, जिसका मकसद डिजिटल माध्यमों से चुनावी संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। दोपहर बाद BJP प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की अहम बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता बीएल संतोष करेंगे।
कोर कमेटी की बैठक में क्या होगा?
इस बैठक में नड्डा बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की रिपोर्ट लेंगे और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। सीट बंटवारे, गठबंधन की स्थिति और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी बात हो सकती है।
मिशन बिहार 2025 पर फोकस
BJP का शीर्ष नेतृत्व बिहार पर खास ध्यान दे रहा है। PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जनता के बीच माहौल बनाने पर काम कर रहे हैं, वहीं जेपी नड्डा संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं से तालमेल बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। पार्टी का लक्ष्य बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना, गठबंधन सहयोगियों के साथ बेहतर समन्वय और उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देना है।
Also Read : रांची-पूर्णिया के लिए नई हवाई सेवा शुरू, 17 सितंबर से उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट