Seraikela-Kharsawan : झामुमो (JMM) नेता सुखराम टुडू पर कुछ बदमाशों ने बीती देर रात जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू से वार कर सुखराम टुडू को बेतरह जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उन्हें तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। यह मामला सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर से सामने आई है।
सुखराम टुडू की पत्नी बांगी टुडू ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति रोजाना घर लौटने से पहले फोन कर दरवाजा खोलने को कहते थे। लेकिन जैसे ही वे रविवार रात करीब 11 बजे घर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे कुछ अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। बांगी टुडू ने मीडिया को बताया कि जब उन्होंने फोन किया तो फोन पर चीखने की आवाज सुनाई दी, जब वे बाहर दौड़ीं, तो देखा कि सुखराम टुडू लहूलुहान हालत में जमीन पर बेहोश पड़े थे। उन्होंने घटनास्थल से तीन अपराधियों को भागते हुए भी देखा।
हमलावरों ने सुखराम टुडू की छाती, पीठ और गर्दन पर कई वार किए, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Also Read : भारतीय क्रिकेट टीम को झटका : ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट से बाहर, नारायण जगदीशन को मिली जगह