Mumbai/Munich : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और एलियांज ग्रुप की सहायक कंपनी एलियांज यूरोप बी.वी. ने भारत में बीमा बाजार में कदम रखने की घोषणा की है। दोनों कंपनियां मिलकर 50:50 के अनुपात में एक घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम बनाएंगी।
इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में पुनर्बीमा सेवाओं को मज़बूत करना है। जियो फाइनेंशियल जहां स्थानीय बाजार की गहरी समझ और डिजिटल ताकत के लिए जानी जाती है, वहीं एलियांज वैश्विक अंडरराइटिंग और पुनर्बीमा विशेषज्ञता लेकर आएगी। यह संयुक्त उद्यम एलियांज के पहले से मौजूद पोर्टफोलियो जैसे एलियांज-री और एलियांज कमर्शियल का भी फायदा उठाएगा।
ईशा एम. अंबानी, जेएफएसएल की गैर-कार्यकारी निदेशक ने कहा, “भारत में बीमा की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। यह साझेदारी आधुनिक और उपयुक्त पुनर्बीमा सॉल्युशन्स उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य 2047 तक ‘हर व्यक्ति के लिए बीमा’ के विजन को साकार करना है।”
एलियांज एसई के सीईओ ओलिवर बेट ने कहा, “भारत में जियो फाइनेंशियल के साथ साझेदारी करके हमें गर्व हो रहा है। हम ऐसे उपभोक्ताओं की सेवा करना चाहते हैं जो अपने और अपने परिवारों के लिए बेहतर सुरक्षा की तलाश में हैं।”
उल्लेखनीय है कि एलियांज-री पिछले 25 वर्षों से भारत में सक्रिय है। यह नया संयुक्त उद्यम नियामक स्वीकृति मिलने के बाद अपने संचालन की शुरुआत करेगा।
Also Read : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना से 17 हजार महिलाएं होंगी बाहर…जानें क्यों
Also Read : भूधंसान से गिरिडीह का मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त, सीसीएल ने शुरू किया मरम्मत कार्य
Also Read : रांची में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल RIMS-2, जल्द रखी जाएगी आधारशिला
Also Read : आज खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी भी लेंगे हिस्सा
Also Read : बिहार में मतदाता सूची अपडेट का कार्य अंतिम चरण में, 1 अगस्त को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट
Also Read : भारत सहित दक्षिण एशिया के कई देशों में महसूस हुए भूकंप के झटके
Also Read : झारखंड में कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की तैयारी, सरकार लाएगी नया विधेयक