महाराष्ट्र में 38वें सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड का बेहतर प्रदर्शन, 4 गोल्ड के साथ बना चैंपियन

रांची: 21 से 30 नवंबर तक अमरावती महाराष्ट्र में चल रहे 38th सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया है.

स्वर्ण पदक

गोल्डी मिश्रा, चंदन प्रमाणिक, शुभम बावरी, रोशन भगत

विजेता बालिका टीम में स्वर्ण पदक

वर्षा खालखो, लक्ष्मी कुमारी, अन्नू सिंह, सावित्री कुमारी

व्यक्तिगत स्पर्धा में

वर्षा खलखो- 30 मीटर की दूरी पर-स्वर्ण पदक

लक्ष्मी कुमारी-20 मीटर की दूरी पर-कांस्य पदक

सावित्री कुमारी- ओलंपिक राउंड में रजत पदक

गोल्डी मिश्रा- 30 मीटर की दूरी पर-रजत

मिक्स टीम में

वर्षा खलखो – गोल्डी मिश्रा- स्वर्ण पदक


टीम इंडियन राउंड स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने 4 स्वर्ण, 3 सिल्वर, 1 ब्रांच के साथ कुल 8 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया है.


विजेता बालक टीम
गोल्डी मिश्रा, चंदन प्रमाणिक, शुभम बावरी, रोशन भगत- स्वर्ण पदक

विजेता बालिका टीम

वर्षा खालखो, लक्ष्मी कुमारी, अन्नू सिंह, सावित्री कुमारी – स्वर्ण पदक

व्यक्तिगत स्पर्धा में

वर्षा खलखो-30 मीटर की दूरी पर- स्वर्ण पदक

लक्ष्मी कुमारी- 20 मीटर की दूरी पर- कांस्य पदक

सावित्री कुमारी- ओलंपिक राउंड में- रजत पदक

गोल्डी मिश्रा-30 मीटर की दूरी पर- रजत पदक

मिक्स टीम में

वर्षा खलखो, गोल्डी मिश्रा-स्वर्ण पदक