Ranchi : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि भेजी जा रही है। गुरुवार (31 जुलाई) को राजधानी रांची की कई लाभुक महिलाओं को इस योजना के तहत जून माह की राशि प्राप्त हुई। इससे पहले 10 जुलाई को मई माह की राशि भेजी गई थी, यानी जुलाई महीने में महिलाओं को दो बार 2500 रुपये, कुल 5000 रुपये की सौगात मिली।
हर महीने मिलते हैं 2500 रुपये
मंईयां सम्मान योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को दिया जाता है। शुरुआत में इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया।
राशि भेजने की प्रक्रिया जारी
राज्य सरकार ने सभी लाभुकों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही सभी महिलाओं को यह लाभ मिल जाएगा। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
Also Read : झारखंड राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर हुआ अधिकारियों का तबादला… देखें लिस्ट
Also Read : अगस्त की शुरुआत पर बड़ी राहत: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर
Also Read : CM नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, मिड डे मील रसोइयों और संविदा कर्मियों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि