Jharkhand Weather : 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, बढ़ी कनकनी, इन जिलों में बारिश के आसार

रांची : राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हवा में कनकनी बढ़ गई है. बात करें मंगलवार की तो दोपहर में आसमान में बादल छाने से ठंड अचानक बढ़ गई. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान सात डिग्री पर पहुंच गया. यह स्थिति बीते 48 घंटे की तुलना में करीब 4.4 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 24 जनवरी से कड़ाके की ठंड पड़ेगी. राजधानी सहित कई जिलों का तापमान गिरेगा. राजधानी के शहरी क्षेत्र का तापमान 8 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. ऐसी स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक रह सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि ऐसी स्थिति कई जिलों में रहेगी. इस दौरान सुबह में कहीं-कहीं धुंध छाया रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. देर रात में तापमान गिरेगा. दिन में अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेसि के बीच होगा. 27 जनवरी तक मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नहीं है.

बारिश होने की संभवना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. दरअसल मप्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सर्कुलेशन का असर झारखंड में देखा जा रहा है, जिस वजह से रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और सिंहभूम समेत कुछ जिलों में बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: कोटा में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, नीट की तैयारी कर छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या