Chaibasa : झारखंड पर्यटन विभाग ने राज्य के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक नई पहल की है। मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने जंगलों वाले नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र में डिजिटल फील्ड विजिट का आयोजन किया गया।
इस दौरान 3डी और 360 डिग्री वीडियो तकनीक की मदद से वर्चुअल टूरिज्म कंटेंट तैयार किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की के मार्गदर्शन में किया गया। फील्ड समन्वय की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग के के.के. दास ने संभाली, वहीं दिल्ली से आई तकनीकी टीम ने शूटिंग और अन्य डिजिटल कार्यों को अंजाम दिया।
टीम ने सरंडा वन प्रमंडल के डीएफओ अविरूप सिन्हा के सहयोग से घाघीरथी जलप्रपात, ठोलकोबाड़ आदिवासी गांव और किरीबुरू सनसेट पॉइंट जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। इन स्थलों की सुंदरता और जनजातीय संस्कृति को हाई-डेफिनिशन वीडियो में रिकॉर्ड किया गया, जिससे देश-विदेश के लोग झारखंड की विरासत से वर्चुअली जुड़ सकें। फील्ड विज़िट के दौरान डीएसओ कार्यालय की अर्चना और मनीषा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसके साथ ही स्थानीय जुड़ाव के तहत रूपा रानी तिर्की और उनकी टीम ने गांव के बच्चों और ग्रामीणों के बीच रिफ्रेशमेंट, चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक और स्पोर्ट्स जर्सी का वितरण भी किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की।
यह डिजिटल पहल झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता को दुनिया के सामने लाने में मदद करेगी। इसके माध्यम से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी नए अवसर मिल सकेंगे।
Also Read : थैले में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, बोला- डॉक्टर साहब इसी ने मुझे काटा है… देखें VIDEO
Also Read : जल्द ही लातेहार बन जाएगा पूरी तरह से उग्रवाद मुक्त जिला : SP
Also Read : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी, अगले पांच सालों में एक करोड़ नौकरी
Also Read : थैले में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, बोला- डॉक्टर साहब इसी ने मुझे काटा है… देखें VIDEO