Ranchi : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने रांची DC द्वारा निजी स्कूलों के साथ की गई समीक्षा बैठक का स्वागत किया है। एसोसिएशन ने इस पहल को शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और न्याय की दिशा में अहम कदम बताया है। बैठक में पैरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन (PTA) के गठन और बीपीएल कोटे में हो रही अनियमितताओं पर चर्चा हुई। इसमें साफ हुआ कि कई निजी स्कूल शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह बैठक अभिभावकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को गंभीरता से लेने का संकेत है। उन्होंने मांग की कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
उन्होंने बताया कि बीपीएल बच्चों के नामांकन में भेदभाव किया जा रहा है और कई बार उन्हें गलत तरीके से नामांकन से वंचित कर दिया जाता है। साथ ही स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने पर भी अभिभावकों में नाराजगी है।
मुख्य मांगें:
- हर स्कूल में PTA का गठन अनिवार्य हो
- स्कूलों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए तंत्र की स्थापना
- फीस पर नियंत्रण के लिए एक नियामक आयोग का गठन
- RTE का सख्ती से पालन
एसोसिएशन ने राज्य सरकार से अपील की है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे। अब उम्मीद है कि इस पहल का असर केवल कागज़ों तक नहीं रहेगा, बल्कि जमीन पर भी देखने को मिलेगा।
Also Read : BREAKING : रांची के हरिओम टावर समेत कई ठिकानों पर ED की रेड
Also Read : पेट की गर्मी से हैं परेशान तो अपनाएं ये सात उपाय