Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों को जल्द ही लॉयर्स क्लब के निर्माण के लिए दो एकड़ भूमि मिलने की संभावना है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
यह पहल हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतू कुमार की ओर से अधिवक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए की गई है। उन्होंने लॉयर्स क्लब के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जिस पर हाईकोर्ट प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पत्र भेजा है।
पत्र में यह सुझाव दिया गया है कि प्रस्तावित भूमि हाईकोर्ट भवन से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर हो, ताकि अधिवक्ताओं के लिए आने-जाने में सुविधा बनी रहे। लॉयर्स क्लब की मांग वर्षों से लंबित थी, लेकिन अब इसे लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

यदि राज्य सरकार इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति देती है और भूमि आवंटित कर देती है, तो लॉयर्स क्लब के निर्माण की राह पूरी तरह साफ हो जाएगी। इससे अधिवक्ताओं को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलने के साथ पेशेवर संवाद और सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा।
Also read:जमीन बेच कर पैसा भेज दिया था पहली पत्नी को, दूसरी पत्नी ने दे दी भयानक मौ’त, छह धराये