Ranchi : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज आयोजित की जा रही है। यह बैठक शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी। बैठक में राज्य सरकार कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकती है और कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, बैठक में झारखंड विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रस्तावित है। ऐसे में कैबिनेट बैठक में सत्र से पहले जरूरी विधेयकों और प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
इसके अलावा, राज्य की विकास योजनाओं, बजट प्रावधानों, लोक कल्याण से जुड़े प्रस्तावों, नियुक्तियों और विभागीय बदलावों पर भी विचार किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि सरकार कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकती है, जिनका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा। कैबिनेट की इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह बैठक विधानसभा सत्र से ठीक पहले हो रही है और इससे कई अहम निर्णयों का रास्ता साफ हो सकता है।
Also Read : शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले
Also Read : मुजफ्फरपुर के SKMCH में हंगामा, डॉक्टरों पर हमला, दो मरीजों की मौ’त