झारखंड कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को

रांची। राज्य कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को बुलाई गई है। कैबिनेट की बैठक बुधवार शाम पांच बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में विधानसभा की कार्यवाही के बाद प्रारंभ होगी।

इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसके अलावा नई नियोजन नीति के तहत कई विभागों की नियमावली में भी बदलाव होगा जिसमें मैट्रिक और इंटर झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से ही करने की बाध्यता को समाप्त किया जाएगा।