झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन ने सुधीर कुमार पप्पू को सम्मानित किया

जमशेदपुर : झारखंड राज्य बार काउंसिल के चेयरमैन तथा झारखंड उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र कृष्ण ने अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू को पौधा देकर सम्मानित किया. सुधीर कुमार पप्पू के साथ ही पूर्व लोक अभियोजक सह अधिवक्ता सुशील जायसवाल एवं पूर्व लोक अभियोजक जगत विजय सिंह ने चेयरमैन से उनके आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की और जमशेदपुर बार एसोसिएशन की वर्तमान स्थिति एवं चुनावी परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की.

कोल्हान गौरव सम्मान मिलने पर जताई खुशी

उन्होंने सुधीर कुमार पप्पू को कोल्हान गौरव सम्मान मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का समाज के प्रति संवेदनशील होना बहुत जरूरी है और इसका समृद्ध ऐतिहासिक विरासत है. वही अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया पूरी किए जाने पर बल दिया. इसके साथ ही अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने किसी वकील के निधन अथवा स्थाई विकलांगता के मद्देनजर आश्रित को बार एसोसिएशन के फंड से मंथली पेंशन देने और ग्रुप इंश्योरेंस का लाभ देने का सिस्टम विकसित करने की जरूरत पर बल दिया. इसके साथ ही वकालत पेशे के समक्ष आने वाली चुनौतियां एवं समस्याओं पर भी चर्चा की तो चेयरमैन राजेन्द्र कृष्ण ने कहा कि कल्याण संबंधी योजना पाइप लाइन में है. अच्छे अस्पतालों से भी एमओयू करने की योजना है, जिससे बेवजह होने वाली आर्थिक झंझावत से बचा जा सके.