Jamshedpur: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में सोने के जेवरात की दो बड़ी छिनतई की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पहली घटना पटमदा प्रखंड के कमलपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां कटिन चौक बाजार में श्री श्याम ज्वैलर्स के मालिक माणिक स्वर्णकार को बदमाशों ने निशाना बनाया। दुकान बंद करने के बाद जब वे अपने घर लौट रहे थे, तब बड़ाभूम-बांदोवान सड़क पर श्याम भंडार नामक दुकान पर रुके। तभी बाइक सवार बदमाश घात लगाकर पहुंचे और ₹7 लाख रुपये के सोने के गहनों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है।
दूसरी घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी इलाके में हुई। यहां छोटा हनुमान मंदिर के पास चावल व्यवसायी अमित सिंह से कुछ युवकों ने मारपीट की और उनकी सोने की अंगूठी, चेन और ब्रेसलेट छीन लिए। अमित सिंह अपनी कार से घर लौट रहे थे, जब रास्ते में खड़ी बाइकों को हटाने को लेकर युवकों से बहस हुई। विवाद बढ़ने पर युवकों ने उन पर हमला कर दिया और जेवर लूटकर भाग गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी है, और मामले की जांच की जा रही है।
दोनों घटनाओं के बाद व्यापारियों में भय का माहौल है और जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई जा रही है।
Also read:बाइक से नेमरा पहुंचे अर्जुन मुंडा और सुदेश महतो, जाम में फंसने से हुए परेशान…