जेडीयू नेता नरेंद्र नारायण यादव चुने गए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष

पटना : जेडीयू (जनता दल यूनाइडेट) नेता नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नरेंद्र नारायण यादव को सदन का उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद नरेंद्र नारायण यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी का भी आभार जताया. विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के प्रति भी आभार व्यक्त किया.

बता दें कि पार्टी नेता महेश्वर हजारी ने उपाध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इस पद पर चुनाव कराया गया. कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र (आरक्षित) से दूसरी बार विधायक बने महेश्वर हजारी मार्च, 2021 से उपाध्यक्ष पद पर थे. इसके बाद बीते गुरुवार (22 फरवरी) को नरेंद्र नारायण यादव ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. नरेंद्र नारायण यादव 1990 के दशक से मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व CM मनोहर जोशी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार