कोलकाता से शुरू हुई जन चेतना यात्रा, बनारस तक की जाएगी संपन्न

धनबाद : आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर फासीवाद और नव उदारवाद के खिलाफ जन चेतना यात्रा धनबाद पहुंची. जहां यात्रा में मौजूद लोगों ने यह आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के लोग धर्म व जात-पात के नाम पर नफरत और हिंसा फैला रहे हैं. देशभर में लोकतंत्र प्रगति और समानता की लड़ाई के विरोध कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. वहीं आगे कहा कि अडानी अंबानी के साथ हाथ मिलाकर भाजपा आरएसएस का शासन देश को संकट की ओर ले जा रहा है इस पूरे यात्रा के दौरान कई मांगे को भी रखी गई. जिसमें जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा, हर खेत में पानी हर हाथ को काम,  झारखंड के विस्थापित आयोग का गठन, झारखंड पुनर्वास, कल कारखानों और आउटसोर्सिंग कंपनियों में 75% स्थानीय बेरोजगार नौजवानों को रोजगार की गारंटी, झरिया मे आग से नुकसान में प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदूषण पर रोक झारखंड में नहर योजना चालू बिजली की कीमत कम कर थर्मल पावर से झारखंड को 50% बिजली देने की गारंटी की मांग की गई.

इसे भी पढ़ें: तत्कालीन पेशकारों के खिलाफ डीसी ने दी अभियोजन की स्वीकृति