Jamtara : आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने जामताड़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य अब उगाही बन चुका है, जबकि उनका प्राथमिक कर्तव्य जिलेवासियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखना होना चाहिए।
राजेश महतो ने श्याम मंदिर में हुई चोरी का जिक्र करते हुए कहा, “जामताड़ा में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो गई है। चोर पुलिस को चकमा देकर निकल जाते हैं।” उन्होंने पिछले दिनों उदलबनी में हुई स्कॉर्पियो चोरी और हाल ही में बाबा श्याम मंदिर से भगवान के लाखों रुपए के गहनों की चोरी का उदाहरण दिया। महतो ने यह भी कहा कि दादी रानी सती मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है।
आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जामताड़ा पुलिस जिलेवासियों को हेल्मेट के नाम पर भयादोहन कर रही है, वहीं छोटे दुकानदारों को रात 11 बजे के बाद दुकान खोलने पर धमकाती है, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं देती। “आज जामताड़ा पुलिस अपने मुल कर्तव्य से भटक गई है और रातभर बालू तस्करी में व्यस्त रहती है,” महतो ने कहा।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।