
रांची : झारखंड में लोकसभा 2024 के तीसरे चरण को लेकर सुबह से मतदान जारी है. जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने परिवार संग वोट डाला. बिष्टुपुर स्थित लोयला इंग्लिश हाई स्कूल में बूथ संख्या – 161 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने जनता से अपील की है कि वोट करें और राष्ट्र निर्माण में अपना रोल निभाएं. सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग कतार में खड़े हैं. कोई छोटे बच्चों को लेकर पहुंचा है तो कोई अपने घर के बुजुर्ग को लेकर. वोट डालने को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.