Jamshedpur : मुहर्रम पर्व को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि ताजिया और जुलूस के दौरान सिर्फ निर्धारित मार्गों का ही इस्तेमाल करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
पुलिस ने साफ कहा है कि जुलूस या कार्यक्रम के दौरान कोई भी उत्तेजक, आपत्तिजनक या भड़काऊ नारे या भाषण न दें। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचें। सोशल मीडिया पर गलत या भ्रामक पोस्ट, संदेश, वीडियो या फोटो साझा न करें।
जमशेदपुर पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर या प्रतीक-चिह्न का उपयोग करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 196/299 के तहत तीन साल तक की सजा हो सकती है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भड़काऊ पोस्ट या वीडियो नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष को मोबाइल नंबर 7091091825 और 9508280796 पर सूचना दें, या डायल 112 करें। पुलिस ने यह भी भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
जमशेदपुर पुलिस ने अंत में सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है और उम्मीद जताई है कि सभी लोग मुहर्रम पर्व को शांति, सुरक्षा और भाईचारे के वातावरण में मनाएंगे।
Also read:2500 वर्गफुट सरकारी जमीन पर कब्जे की चाल, रोका गया निर्माण कार्य
Also read:फंदे पर लटकी मिली 8वीं क्क्षा की छात्रा, स्कूल के लिए हो रही थी तैयार