Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो स्थित बालिगुमा बगान एरिया में आरसीडी विभाग द्वारा बनाई जा रही पीसीसी सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर DC अनन्य मितल ने गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचकर पूरी सड़क को जेसीबी से तोड़वा दिया।
यह कदम पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह की शिकायत के बाद उठाया गया। उन्होंने उपायुक्त को सूचित किया था कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है, मोटाई सही नहीं है और सामग्री भी घटिया है। साथ ही, उन्होंने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की आशंका भी जताई थी।
DC मितल ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए निर्माण स्थल पर टीम भेजी और गुणवत्ता की जांच करवाई। अनियमितता की पुष्टि होते ही JCB मशीन से पूरी सड़क को तोड़वाकर नए सिरे से प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कराने का निर्देश दिया। इधर DC की इस कार्रवाई से संवेदकों में हडकंप मच गया है।
Also Read : फैंस की आंखें नम! रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा – जानें वजह
Also Read : BREAKING : GST स्कैम मामले में रांची, जमशेदपुर सहित बंगाल के नौ ठिकानों पर ED की रेड
Also Read : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान
Also Read : काल बैसाखी ने बरपाया कहर, जहां-तहां गिरने लगे पेड़
Also Read : गोमिया में किया गया मॉक ड्रिल, क्या बोल गये एसडीओ मुकेश मछुआ… देखें
Also Read : अदाणी पावर प्लांट परिसर में हुआ मॉक ड्रिल, आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास
Also Read : Operation Sindoor : कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह… जानिये