Garhwa : नालसा एवं झालसा के तत्वाधान में और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गढ़वा नलिन कुमार के निर्देशानुसार रविवार को जेल अदालत सह- विधिक जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गढ़वा की सचिव निभा रंजना लकड़ा ने बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई बंदी अपने वाद में अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है, या अगर उनके मामले का निष्पादन जिला न्यायालय से हो चुका है और वे उच्च न्यायालय में अपील या बेल दायर करना चाहते हैं, तो वे जिला विधिक सेवा प्राधीकरण, गढ़वा के कार्यालय में आवेदन भेज सकते हैं। इसके बाद उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाएगा।
स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 240 कैदियों, महिला और पुरुष, की शुगर, ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच के साथ अन्य स्वास्थ्य जांच की गई। आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण भी किया गया।
शिविर के दौरान, निभा रंजना लकड़ा ने कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और पुरुष एवं महिला वार्ड की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस कार्यक्रम में जेल सुपरिंटेंडेंट और अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, एलएडीसीएस चीफ प्रविंद साहू, डिप्टी चीफ अनिता रंजन, सहायक सुधीर तिवारी, उत्तम भारती, सदर अस्पताल गढ़वा से मेडिकल टीम और न्यायालय कर्मी प्रमोद कुमार दूबे एवं राजेश कुमार उपस्थित थे।
Also Read : IPL 2025 : रिवर्स फेज की शुरुआत आज से, आमने-सामने होंगे पंजाब और बेंगलुरू
Also Read : IPL 2025 : CSK और MI के बीच ‘एल-क्लासिको’ मुकाबला आज
Also Read : मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार
Also Read : यीशु मसीह के जी उठने की खुशी में मनाया गया ईस्टर संडे
Also Read : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल से भारत यात्रा पर, जयपुर में रहेंगे तीन दिन
Also Read : MI vs CSK : आज शाम वानखेड़े में होगी प्लेऑफ की जंग