आजम खान के यूपी-एमपी ठिकानों पर आइटी की रेड, जानें क्या है केस

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों के छापे पड़ रहे हैं. बुधवार की सुबह-सुबह यूपी व एमपी में आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई. कार्रवाई लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, लखनऊ व सीतापुर सहित कई शहरों में छापेमारी चल रही है.

कई अहम दस्तावेज मिले

इनकम टैक्स के सूत्र बता रहे हैं कि आजम खान के ठिकानों से मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरणों को कब्जे में लिया गया है. इनमें कई बड़ी लेन-देन का ब्योरा मिलने की संभावना है. रामपुर में सुबह छह-सात बजे के करीब आईटी की टीम आजम खान के घर पहुंची. आजम के घर के आसपास पानी लगा है.