Ranchi : झारखंड के CEO यानी चीफ इलेक्शन ऑफिसर के रवि कुमार ने तमाम DEO यानी डिप्टी इलेक्शन आफिसर्स को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र के क्षेत्र में मतदाता पहचान पत्र में दिया गया पता सही ढंग से अंकित हो, इसके लिए मतदान केंद्र के मैप में सेक्शन बनाना अनिवार्य है। इससे मतदाताओं की पहचान और सूची निर्माण में अधिक सटीकता आएगी। CEO के रवि कुमार ने यह भी कहा कि मतदान केंद्र के विखंडन के समय यह विशेष ध्यान रखा जाए कि एक ही परिवार या एक ही टोले के मतदाताओं को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर न जाना पड़े, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मतदान प्रक्रिया में अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके। मौका था झारखंड में आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन और आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक का। यह बैठक तमाम DEO के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये की गयी थी। बैठक में के रवि कुमार ने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में पुनरीक्षण काम के लिए टीमों को एक्टिव करें और प्रोग्रेस की नियमित समीक्षा करें।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अपर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी (रामगढ़) रविन्द्र कुमार मौजूद थे। इसके अतिरिक्त सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
Also Read : फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, पति गया था मजदूरी करने