प्रतिबंधों से हुए नुकसान की भरपाई करे अमेरिका: ईरान

Joharlive Desk

तेहरान । ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने कहा कि अमेरिका में भले ही अगला राष्ट्रपति कोई भी बने, उसे ईरान पर लगाये गए प्रतिबंधों से हुए नुकसान की भरपाई जरूर करनी चाहिए।

श्री जरीफ ने कहा, “2021 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प या अन्य कोई राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में बैठेंगे। ईरान के लोगों और उसकी अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की जिम्मेदारी उसकी होगी।”

उन्हाेंने एक वर्चुअल चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें (अमेरिका को) नुकसान की भरपाई करनी होगी और उन्हें अंतरराष्ट्रीय समझौते पर वापस लौटना होगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि व्हाइट हाउस में कौन बैठेगा।

इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि ईरान परमाणु समझौते के ढांचे के तहत और उसे हुई क्षति के लिए मुआवजे के भुगतान की शर्त पर ही अमेरिका के साथ बातचीत करेगा। उन्होंने कहा कि ईरान को अमेरिकी प्रतिबंधों से 50 अरब डालर का नुकसान हुआ है जो कि उसके दो बजट के बराबर है। अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने है।