झारखंड कैडर के आईपीएस एसएन प्रधान ने केबीसी में 25 लाख जीतने के बाद शहीदों को दी राशि

Joharlive Special

रांची। झारखंड कैडर के आईपीएस एसएन प्रधान ने सेवा और समर्पण की एक बेहद बड़ी मिसाल कायम की है. कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख जीतने के बाद एसएन प्रधान ने पूरी इनाम की राशि शहीदों के नाम कर दी.

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण प्रधान
फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वह एनडीआरएफ के डीजी के पद पर तैनात हैं. एनडीआरएफ की टीम को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए बुलाया था. एसएन प्रधान अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख जीत गए. 25 लाख जीतने के बाद जैसे ही चेक उनके हाथ में आया. उन्होंने यह घोषणा की कि यह राशि वे शहीदों के फंड के लिए दान कर रहे हैं.

इस एपिसोड का प्रसारण सोनी टीवी पर 30 अगस्त को किया जाएगा.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शो की शूटिंग खत्म होने के बाद एनडीआरएफ के जज्बे व उपलब्धियों को देखते हुए टीम के अधिकारियों व जवानों के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि एनडीआरएफ एक शक्ति है जो प्राकृतिक आपदाओं के दौरान संकट में पड़े लोगों को बचाने के लिए अपनी असीम प्रतिबद्धता के साथ आश्वस्त है। गर्व व सलामी।