मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल, सीएम एन बीरेन ने दी जानकारी

इम्फाल : मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं आम लोगों के लिए बहाल कर दी गई हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 23 सितंबर  को प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने फर्जी न्यूज, प्रोपेगेंडा और हेट स्पीच के प्रसार को रोकने के लिए तीन मई को मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, स्थिति में सुधार होने के बाद आज से पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. बता दें कि मणिपुर में तीन मई को भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था. साथ ही, सीएम ने मुक्त आवाजाही व्यवस्था को भी रद्द करने की अपील की.