New Delhi : भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. यह कदम यात्रियों की बढ़ती आवाजाही और आपात स्थिति में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
पहली विशेष ट्रेन (संख्या 04612) जम्मू से सुबह 10:45 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे. जिनमें 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित कोच शामिल हैं, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिल सके.
दूसरी विशेष ट्रेन उधमपुर से दोपहर 12:45 बजे के करीब चलेगी. यह ट्रेन जम्मू और पठानकोट होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. इस रेक में वंदे भारत ट्रेन के 20 कोच शामिल होंगे, जिससे तेज और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित होगी.
तीसरी विशेष ट्रेन आज रात लगभग 19:00 बजे जम्मू से रवाना की जाएगी. इसमें 22 एलएचबी कोच होंगे और यह पूरी तरह आरक्षित ट्रेन होगी, जिसे विशेष तौर पर लंबी दूरी की यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को देखते हुए आगे भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.
Also Read : पाकिस्तान ने विश्व बैंक से मांगी आर्थिक मदद
Also Read : चंडीगढ़ में बजा सायरन, हमले की आशंका, लोगों को घरों में रहने का आदेश
Also Read : रांची में आर्मी इंटेलिजेंस और ATS का छापा, नकली यूनिफॉर्म जब्त
Also Read : जैश का टॉप कमांडर अब्दुल भारतीय हमले में ढेर, अमेरिका ने कहा ‘Thank you India’
Also Read : रक्षा मंत्री आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगे अहम बैठक