Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर को आज से दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान आम लोगों की आवाजाही और निजी-व्यावसायिक वाहनों का आना-जाना पूरी तरह बंद रहेगा। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में पहचान पत्र दिखाकर सीमा पार करने की इजाजत मिलेगी।
पीएम मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एटीएस, स्पेशल ब्रांच, एसपीजी और पुलिस अधिकारी पहले ही मोतिहारी पहुंच चुके हैं। चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है और आने-जाने वालों की सख्ती से जांच हो रही है।
मॉक ड्रिल और सुरक्षा घेरा
17 जुलाई यानी आज ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मॉक ड्रिल की जा रही है। गांधी मैदान और उसके दो किलोमीटर के दायरे को एसपीजी ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड द्वारा पूरे इलाके की जांच की जा रही है। साथ ही हेलिपैड, परिसदन और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी सुरक्षा बल तैनात हैं।
Also Read : शॉपिंग मॉल में भीषण आ’ग, 50 लोगों की मौ’त
Also Read : ऑपरेशन “सतर्क” के तहत आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, रांची रेलवे स्टेशन से 30 लीटर अवैध शराब बरामद
Also Read : दिल्ली में CM हेमंत सोरेन से मिले मंत्री चमरा लिंडा, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी