धनबाद में बढ़ते अपराध और रंगदारी के विरोध में 30 नवंबर से अनिश्चितकालिन सत्याग्रह आंदोलन

धनबाद : धनबाद में बढ़ रहे अपराध और लगातार रंगदारी को लेकर व्यवसायी वर्ग को फोन आने से परेशान होकर 30 नवंबर से सेवा सदन में स्थित गांधीजी के प्रतिमा के नीचे अनिश्चितकालिन सत्याग्रह आंदोलन करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर आज मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आज कोई बिजनेसमैन सुरक्षित नही है. पुलिस तंत्र और सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. यहां के एसएसपी ने अपराध मुक्त करने की बात कही थी लेकिन उससे दो गुना बढ़ गया है. आए दिन लगातार फोन और मैसेज के माध्यम से रंगदारी की मांग की जा रही है. अब यहां से बिजनेसमैन पलायन कर रहे हैं. इस सत्याग्रह आंदोलन में समाजनसेवियों के साथ कई संगठन भाग लेगा.

इसे भी पढ़ें: सदर हॉस्पिटल में एमआर की नो एंट्री, मरीजों की नहीं कटेगी जेब