IND vs ENG: अश्विन के पंजे के आगे बिखरी इंग्लिश टीम, इंग्लैंड 165-8

धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में चल रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम बिखरता हुआ नज़र आया. इंग्लैंड का स्कोर स्कोर फिलहाल 165-8 है. पूर्व कप्तान जो रूट अभी तक क्रीज पर जमे हुए हैं. वह 59 रन बना कर खेल रहे हैं. वहीं उनके साथ शोइब बशीर 8 रन बना कर क्रीज पर जमे हुए हैं. इससे पहले कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया.

रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में 77 रन देकर 5 विकेट हासिल कर लिए हैं. वहीं बेन स्टोक्स का विकेट लेते हुए अश्विन ने कपिल देव का एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया. अश्विन ने बेन स्टोक्स को टेस्ट में अभी तक 13 बार आउट किया है. वे टेस्ट में किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में टॉप पर आ गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज था. इससे पहले पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा था.

इंग्लैंड पहली पारी : 218-10

इंडिया पहली पारी : 477-10

इंग्लैंड दूसरी पारी : 165-8

ये भी पढ़ें: अरुणाचल के बीजेपी विधायक फोसुम खिमहून का हार्ट अटैक से निधन

ये भी पढ़ें: राज्य के माननीयों की सुरक्षा पांच कैटेगरी में, सुरक्षा घेरे में कल्पना सोरेन

ये भी पढ़ें: रांची में अवैध रूप से चल रहे पानी के कारोबार पर कसेगा शिकंजा, निगम ने बनाया एक्शन प्लान

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.