Ranchi: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रांची की सांसद महुआ माजी ने राजधानीवासियों को कई विकास योजनाओं का तोहफ़ा दिया। मंगलवार को उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल, स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों की आधारशिला रखी।
इस दौरान सांसद ने त्रिशक्ति मंदिर, प्राचीन दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी गणेश मंदिर, शनि मंदिर, अलकापुरी शिव मंदिर, बाल्मीकि नगर, मधुकम रोड नंबर 5 देवी मंडप, कैलाश मंदिर (इरगु टोली), और गौशाला ईदगाह समेत कई स्थानों पर बोरिंग कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा, वार्ड-राजकृत मध्य विद्यालय चुटिया में शौचालय निर्माण, वार्ड 47 चाणक्य नगर चुटिया में पेवर ब्लॉक बिछाई, वार्ड 15 सीरमटोली अखाड़ा निकट शेड निर्माण, पुराने रांची अखाड़ा का सुंदरीकरण तथा बड़ा तालाब छठ घाट पर सीढ़ी और घाट के सौंदर्यीकरण का भी उद्घाटन किया गया।
महुआ माजी ने कहा कि जनता की बुनियादी सुविधाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पेयजल, स्वच्छता और सामुदायिक ढाँचे को मजबूत करने वाले ये काम लोगों की दैनिक जरूरतें पूरी करेंगे और समाज को सशक्त बनाएंगे। उनके अनुसार, दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर इन योजनाओं का शुभारंभ इस बात का संदेश है कि “समाज सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने सांसद की इस पहल की सराहना की और कहा कि इन योजनाओं से सीधे आम जनता को लाभ मिलेगा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

