ईडी के विरोध में जेएमएम ने किया बोरियो में चक्का जाम, ढोल-नगाड़े के साथ उतरे नेता

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी से मिल रहे के लगातार समन के विरोध में बुधवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने बोरियो में चक्का जाम कर दिया है. वहीं सड़क पर ढोल नगाड़े के साथ उतरे है. इससे लगता है कि हेमंत सोरेन से 20 को ईडी की पूछताछ तक झामुमो के आंदोलन का सिलसिला और तेज होगा. बताते चले कि मंगलवार को कई जगहों पर विशाल मशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया गया था.

मंगलवार को झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर ईडी से सख्त लहजे में कहा कि उसकी कार्रवाई से प्रदेश की जनता में आक्रोश है. इसे समझने में देर करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पहले विपक्षी दलों को धर्म और संप्रदाय के नाम पर डराया जाता था अब उसकी जगह ईडी ने ले ली है. विपक्षी दलों को ईडी, सीबीआई और आयकर जैसी केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाया जा रहा है. हाल में कुछ राज्यों में चुनाव के दौरान केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गईं. उनके एक्शन को भाजपा अपनी उपलब्धि बताती रही. झारखंड में भी ऐसी समा बांधी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की गिरफ्तारी के बाद IT हुई सक्रिय, धनबाद में कई ठिकानों पर छापा