हजारीबाग में तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर, प.बंगाल के 75 तीर्थयात्री घायल

हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग जिले में तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के लगभग 75 तीर्थयात्री घायल हो गये. इनमें से नौ लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना चौपारण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर दनुवा-भनुवा घाट पर हुई.

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात हुई दुर्घटना का प्रभाव इतना भीषण था कि सभी 75 यात्री घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है. उसने बताया कि यह तीर्थयात्री पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट से बोधगया जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि अधिकांश यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल नौ यात्रियों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है. लेकिन इन घायलों के परिजनों ने उन्हें यहां भर्ती करवाने से मना कर दिया और उन्हें अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गए.