New Delhi : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई। इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अरब सागर में समुद्री मार्गों की स्थिति से अवगत कराया था।
यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई। बैठक उस उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा के कुछ दिनों बाद हुई जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे।
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले दिन सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक बुलाई थी। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों और उनके साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा दी जाएगी। सरकार ने सशस्त्र बलों को पूरी स्वतंत्रता दी है कि वे भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय का निर्धारण खुद करें।
सर्वदलीय बैठक में मिला विपक्ष का समर्थन
हमले के बाद सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जिसमें विपक्षी दलों ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की किसी भी कार्रवाई का समर्थन किया। बैठक में यह भी बताया गया कि हमले की साजिश सीमा पार से रची गई थी और इसका मकसद जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक चुनाव और आर्थिक विकास को रोकना था।
पाकिस्तान को कड़ा संदेश
सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इसमें सिंधु जल संधि का स्थगन शामिल है। इसके अलावा अन्य प्रतिबंधात्मक उपाय भी लागू किए गए हैं ताकि सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने वाले तत्वों को कड़ा संदेश दिया जा सके।
Also Read : टॉप 10 बिल्डर माफिया प्रभात कुमार रंजन रांची से धराया, करोड़ों की ठगी का है इल्जाम