Johar Live Desk : विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की अगली बैठक 7 अगस्त को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर आयोजित की जाएगी। यह बैठक डिनर के दौरान होगी और इसमें कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य
इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनावों में कथित धांधली, बिहार की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया, महाराष्ट्र में फर्जी वोटर, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-अमेरिका व्यापार समझौता और अमेरिकी टैरिफ धमकी जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि लगभग 70-80 सीटों पर चुनावी धांधली हुई है और यदि 15 सीटों पर सही तरीके से चुनाव होते, तो प्रधानमंत्री मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आते।
बैठक में शामिल होंगे कई बड़े नेता
इस बैठक में शरद पवार, तेजस्वी यादव, उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे और फारूक अब्दुल्ला जैसे विपक्षी नेता शामिल होंगे। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे बिहार में चल रही SIR प्रक्रिया को मुद्दा बनाएंगे।
विपक्षी दलों का केंद्र पर हमला
शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर कोई जवाबदेही नहीं है और शहीदों के बलिदान का अपमान हो रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र में 45 लाख नए वोटर जोड़ने और बिहार में 60 हजार वोटर नाम हटाने पर भी सवाल उठाए।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप
राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि “भारत का चुनावी सिस्टम मर चुका है।” उन्होंने दावा किया कि 1.5 लाख फर्जी वोटर मिले हैं और चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा।
सीपीआई का बयान
सीपीआई महासचिव डी. राजा ने कहा कि राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से सभी विपक्षी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने माना कि बैठक के लिए अभी कोई स्पष्ट एजेंडा तय नहीं हुआ है।
Also Read : सड़क हादसे में युवक की मौ’त, परिजनों ने किया सड़क जाम